Sunday, July 19, 2009

शिवसेना का चुनावी जायका


चुनावी मौसम आ चुका है और इसको ध्यान में रखते हुए हर राजनैतिक पार्टी अपनी अपनी जुगत में लग गई है... चुनावी वादों का पिटारा भी खुल चुका है.. ज़रूरत की सुविधाओ से लेकर नौकरी तक दिलाने के वादे किए जा रहे है... ऐसे में एक पार्टी है शिवसेना... जो हमेशा से भूमिपुत्र के मुद्दे को अपनी ढाल बनाकर चुनावी दंगल में उतरती रही है... लेकिन इस बार शिवसेना कुछ नया नुस्खा आज़मा रही है...
एक पुरानी कहावत है कि किसी के दिल तक पहुँचाना हो तो उसे जायकेदार खाना खिलाना चाहिए.. यानि कि दिल तक पहुँचने का रास्ता इन्सान के मुंह से होकर जाता है.. इस बात पर लगता है शिवसेना कुछ ज्यादा ही गंभीर होकर सोच रही है तभी तो, हमेशा से मराठी माणुस और छत्रपति शिवाजी के नाम पर अपनी लडाई लड़ने वाली शिवसेना अब शिवाजी के नाम को मुंबई के प्रसिद्ध व्यंजन वडा पाव से जोड़ने जा रही है... शिवसेना मुंबई के इस खास व्यंजन को वर्ल्ड फेमस करने की तैयारी कर रही है... शिव वडा के नाम से शिवसेना एक वडा का प्रोडक्ट लांच कर रही है जो पेप्सी और मकडोनाल्ड जैसे वर्ल्ड फेमस प्रोडक्ट्स के साथ बेचा जाएगा...
यानि कि लोगो तक अपनी पहुँच बनाने के लिए शिवसेना पहले लोगो के मुंह का जायका अपने मुताबिक करना चाह रही है, ताकि आनेवाले चुनावो में शिवसेना को अपने मन मुताबिक परिणाम मिले, अगले साल के मार्च - अप्रैल में लोकसभा के चुनाव है और सेप्टेम्बर में महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव.. ऐसे में अगर मतदाताओ का मिजाज़ शिवसेना के मुताबिक रहेगा तो चुनाव में ख़ुद ब ख़ुद बटन शिवसेना के सामने ही दबेगा.. लोगो को अपनी याद दिलाना और अपने समर्थन में लाना शिवसेना कि ज़रूरत भी है और मजबूरी भी... लेकिन शिवसेना के इस चुनावी जायके का स्वाद मतदाताओ के मिजाज़ के मुताबिक होगा या नही इस बात का पता तो चुनावो के बाद आने वाले परिणाम से ही पता चलेगा.. तब तक के लिए शिवसेना के पास पुरा वक्त है कि वो अपने चुनावी जायके से लोगो को अपनी तरफ़ मोड़ सके.....

No comments:

Post a Comment