Sunday, July 19, 2009

हत्या या एनकाउंटर...एक सवाल


एनकाउंटर क्या होता है ? एनकाउंटर किसका किया जाता है ।? जिन लोगो का एनकाउंटर पुलिस आज कर रही है क्या ये सही है॥ ? ऐसे ना जाने कितने ही सवाल है, जो लोगो के ज़हन में उठ रहे है... पिछले दिनों जो भी हुआ उसके बाद अब एनकाउंटर का डेफिनेशन शायद बदल देना चाहिए... मुंबई में राहुल राज का एनकाउंटर हुआ और पुरे देश कि राजनीति में हलचल मच गई॥

वारदात दीपावली से एक दिन पहकि है, जब एक नौजवान हाथ में रिवाल्वर लेकर राज ठाकरे को संदेश देने पटना से मुंबई पंहुचा था... मुंबई की बेस्ट बस में सुबह के वक्त राहुल ने जो हंगामा मचाया उसे देखकर पुरा देश सन रह गया॥ महज़ २२ साल की उम्र में हाथ में हथियार लेकर आख़िर राहुल राज नाम का ये युवक राज ठाकरे को क्या संदेश देना चाहता था...? इस तरह से राहुल को खुले आम रिवाल्वर हवा में लहराते देख लोगो ने पुलिस को ख़बर की जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया.. और उसके बाद जो हुआ उसे हर कोई जान गया है, लेकिन जो लोगो के सामने आया क्या वही सच है..? और जो हुआ क्या वो सही हुआ...? ऐसे ना जाने कितने ही सवाल उस दिन को याद करके ज़हन में उठ खड़े होते है, राहुल राज के एनकाउंटर पर पहले दिन से ही सवाल उठ रहे है.. क्या राहुल को मारना ज़रूरी था... क्या उसे पकड़ा नही जा सकता था... सवाल ढेरो है, लेकिन जवाब एक भी नही।

मुंबई पुलिस ने राहुल राज का एनकाउंटर करके अपनी पीठ थपथपाई, लेकिन जिस तरह से राहुल राज के मामले ने तूल पकड़ा उसके बाद केन्द्र सरकार को भी दखल देनी पड़ी.. इस मामले की जाँच के आदेश दिए गए. फोरंसिक रिपोर्ट में जो निकल कर सामने आया उसने तो मुंबई पुलिस पर कई और सवाल खड़े कर दिए, रिपोर्ट में राहुल पर महज़ २ फीट से भी कम फासले से गोली चलाने की आशंका जताई गई.. यानि की इतनी कम दूरी से राहुल पर गोली चलाई गए थी कि उस तक आसानी से पंहुचा जा सकता था. वो भी एक गोली नही पुलिस ने राहुल पर ५ गोलिया चलाई और वो भी शरीर के हर हिस्से पर...मुंबई पुलिस का ये रवैईया लोगो के दिलो में सवाल खड़ा कर जाता है ऐसा सवाल जो पुलिस के द्वारा किए गए एनकाउंटर को हत्या तक कहने की गुंजाईश छोड़ जाता है. क्या इसे एनकाउंटर कहा जाए या फिर हत्या...? कौन देगा इस सवाल का जवाब....

No comments:

Post a Comment