Sunday, July 19, 2009

जनसंख्या का इलैक्ट्रिक कनेक्शन...



दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र.... भारत... इस बात पर हम गर्व करे या फिर अफ़सोस... ये मुद्दा विचार करने का है... क्योंकि जिस रफ़्तार से हमारे देश की जनसंख्या बढ़ रही है उससे हमारे नेतागण काफी चिंतित है.. और इस चिंता के चलते वो अपने ज्ञान के भण्डार से देश की जनता को जनसंख्या नियंत्रण करने की सीख दे रहे है...हमारे देश के स्वास्थ मंत्री आदरणीय श्री गुलाम नबी आज़ाद साहब को देश की बढती जनसंख्या के पीछे इलैक्ट्रिक कनेक्शन नज़र आ रहा है...
जी हाँ हमारे देश के स्वास्थ मंत्री का कहना है देश की बढती जनसंख्या के पीछे गाँवों में इलेक्ट्रिसिटी का ना होना है... अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इलेक्ट्रिसिटी और जनसँख्या का भला क्या रिश्ता है... लेकिन आपको बता दे कि हमारे देश के स्वास्थ मंत्री के मुताबिक जनसंख्या के बढ़ने कि वजह इलेक्ट्रिसिटी है... "गाँवों में लाइट ना होने के चलते ही लोग सेक्स को इंटरटेंमेंट कि तरह करते है, जिसके चलते बच्चे पैदा होते है, अगर हमारे गाँवों में इलेक्ट्रिसिटी होगी तो लोग रात को देर तक टीवी देखेंगे और वो फिर थक कर सो जायेंगे और सेक्स नहीं करेंगे जिससे जनसँख्या पर रोक लग पाएगी".. ये तर्क है हमारे देश के स्वास्थ मंत्री श्री गुलाम नबी आज़ाद का... ये ब्यान सुनकर लोग चौंक गए है कि आखिर इस तरह का बेवकूफाना ब्यान देश के स्वास्थ मंत्री किस तरह दे सकते है... भला इलेक्ट्रिसिटी से जनसंख्या का ये रिश्ता किस तरह से बैठाया गया है..
मंत्री महोदय ने बिना सोचे समझे ये ब्यान दे डाला है, लेकिन वो इस समस्या कि जड़ को काटने कि बजाय हवा में तीर मारते दिख रहे है... वो जनसंख्या के लिए ई फॉर एजूकेशन को जिम्मेदार ना मान कर ई फॉर इलेक्ट्रिसिटी को दोष दे रहे है...देश की जनसंख्या बढ़ने के पीछे लोगो की अज्ञानता है ना कि इलेक्ट्रिसिटी... गाँवों में आज भी लोगो को एजूकेशन की ज़रूरत है... शिक्षा की ज्योत हर अंधकार को दूर कर देती है...तो हमारे नेताओ को चाहिए कि वो बयानबाजी छोड़ समस्याओ को हल करने कि कोशिश करनी चाहिए.. मंत्री महोदय कैसे ये भूल गए है कि देश के सामने मुद्दा सेक्स नहीं है मुद्दा बढती जनसँख्या है...बढती जनसँख्या देश के सामने जितनी गंभीर है मंत्री महोदय का ये बयान उतना ही गैर जिम्मेदाराना है...
ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस सरकार कि तरफ से जनसँख्या को लेकर इस तरह का बयान आया है इंदिरा गाँधी के ज़माने में भी सरकार ने जनसँख्या रोकने के लिया जबरन नसबंदी करनी शुरू कर दी थी और फिर उसका खमियाजा सरकार को भुगतना पड़ा था... सरकार को इस तरह की समस्याओ पर इस तरह के बयान देने की बजाय ऐसी समस्याओं का हल निकलना चाहिए... जनता को काम चाहिए ज्ञान नहीं...

1 comment:

  1. यह हमारे स्वास्थ्य मंत्री बोल रहे हैं तो उन्होंने इस बाते में शोध किया होगा. हमारे यहाँ तो सभी ज्ञान मंत्रियों के पास ही होता है ना .... पता नहीं कब हम जानकार लोगों को मंत्री पद पे बैठाएंगे

    ReplyDelete